मथुरा के सिविल कोर्ट में आज कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले की करीब एक घंटे तक सुनवाई हुई. इस मामले में abp news के संवाददाता ने हिंदू पक्ष के वकील राजेंद्र माहेश्वरी और मुस्लिम पक्ष के वकील पी के निगम, दोनों से एक साथ बात की. हिंदू पक्ष के वकील राजेंद्र माहेश्वरी ने कहा कि "अगर इनका दावा सही होता तो मेंटनेबिलिटी जैसी तकनीकी बात नहीं कहते. सर्वे से बचने की कोशिश न करते। सिर्फ तकनीकी पेंच फंसा रहे हैं." वहीं मुस्लिम पक्ष ने कहा कि "जब इनका केस मेंटनेबल ही नहीं है तो सर्वे का सवाल ही कहां उठता है. 7 तारीख को मेंटनेबिलिटी पर बहस होगी." देखिए abp news के इस खास वीडियो रिपोर्ट में.